कांग्रेस की टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने अपनी हार के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर ठिकरा फोड़ा है. मिलिंद देवड़ा को लिखी चिट्ठी में संजय निरुपम का नाम लिए बगैर उर्मिला ने लिखा है कि स्थानीय नेताओं की काबीलियत, कमजोर प्लानिंग और कार्यकर्ताओं से बेरुखी को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उर्मिला की इस चिट्ठी पर कांग्रेस के उत्तर मुंबई के अध्यक्ष अशोक सूत्राले ने कहा कि हम सभी ने एक साथ मिलकर पार्टी के लिए काम किया था. हम सभी उम्मीदवार के लिए जी-जान लगा रहे थे. हमनें पूरी कोशिश की थी उनको जीताने के लिए.