UP Women Commission: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी महिला आयोग ने योगी सरकार को सुझाव भेजे हैं.उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने प्रस्ताव रखा है कि ऐसे पेशों में जहां महिलाओं के उत्पीड़न का ख़तरा हो जैसे लेडीज़ टेलर जो कपड़ों की नाप लेते हैं..या फिर जिम और योगा केंद्रों में सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर्स - वहां पर महिला कर्मियों का होना ज़रूरी है। यानी महिलाओं की नाप महिलाएं ही लें...और अगर किसी महिला को पुरुष इंस्ट्रक्टर से जिम या योगा में सीखना है तो उसे लिखित इजाज़त देनी होगी। क्या इस फैसले से महिला सुरक्षा का मुद्दा हल होगा? Tabish Husain के साथ DemoCrazy में देखिए इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं लोग.