मेरठ में 'न्यूड गैंग' का खौफ! उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौराला इलाके में एक अजीबोगरीब गैंग ने महिलाओं में दहशत फैला दी है. यह गैंग बिना कपड़ों के घूमता है और सुनसान इलाके में अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाता है. हाल ही में एक महिला को खेत में खींचने की कोशिश की गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस (UP Police) अब ड्रोन की मदद से इस 'नंगा गैंग' की तलाश कर रही है. इस वीडियो में जानिए क्या है पूरा मामला, कौन है ये न्यूड गैंग और पुलिस अब तक इन्हें क्यों नहीं पकड़ पाई.