Bihar Elections 2025: बिहार में SIR (Special Summary Revision) का फाइनल ड्राफ्ट सामने आया है, और इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि महिला वोटर्स के नाम disproportionate संख्या में क्यों कटे गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि महिलाओं का पलायन कम होता है, फिर भी उनके नाम सबसे ज़्यादा हटाए गए — क्या ये कोई राजनीतिक साजिश है?