Asim Arun News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने ही निजी सचिव जय किशन सिंह को कार्यस्थल पर छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया। विभाग में आउटसोर्सिंग आधार पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने शिकायत की कि निजी सचिव ने दो बार गलत नीयत से छूने और छेड़ने की कोशिश की। एनडीटीवी से बातचीत में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। गोमती नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है