Meerut Nude Gang: दिल्ली से 102 किलीमीटर दूर...मेरठ में आजकल लोग बोल रहे हैं..जल्दी घर आ जाओ नहीं तो अदृश्य लुटेरे आ जाएंगे। मेरठ का एक गांव है भराला। 30 सितंबर से ये गांव ऐसे लुटेरों से डर रहा है..जिन्हें गांव की महिलाओं के अलावा किसी ने नहीं देखा। इस गांव से अदृश्य लुटेरों की गूंज उठी..तो 25 किलोमीटर एरिया तक दहशत फैल गई। दहशत न्यूड गैंग की है। ये गैंग दारौला में अब तक 4 वारदात को अंजाम दे चुका है। जो महिलाएं टारगेट बनी। उनका दावा है कि न्यूज गैंग अचानक हमला करता है..महिलाओं को खेत में खींचता है। चारों महिलाएं बच गईं। मामला पहले दब गया। लेकिन पुलिस तक पहुंचा..तो गांव छावनी में बदल गया।