नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के अलग-अलग शहरों में हुए प्रदर्शन के बाद यूपी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक के आसपास की दुकानों को सील किया है. एनडीटीवी ने यूपी सरकार की इस कार्रवाई का जायजा लिया. बता दें कि कानून के विरोध में सबसे ज्यादा हिंसा मीनाक्षी चौक पर ही हुई थी. इस हिंसा के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन लोगों ने प्रदर्शन में हिंसा की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंया हम उनकी संपत्ति जब्त करेंगे.