यूपी सरकार ने 17 जातियों को एससी की लिस्ट में किया शामिल

यूपी सरकार ने राज्य की 17 पिछड़ी जातियों को एससी यानी अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल कर लिया है. योगी सरकार ने सभी कलेक्टरों को आदेश दिया है कि वह इन पिछड़ी जातियों को एससी का सर्टिफिकेट जारी करें. चूंकि अभी यह मामला कोर्ट में चल रहा है लिहाजा यह आदेश अभी अंतरिम है. यूपी के मुख्यमंत्री एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश कर रहे हैं. जिन जातियों को एससी में शामिल किया गया है उनमें से कुछ हैं - कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, घीवर, बिंद, राजभर व बाथम जैसी जातियां इसमें शामिल हैं. यह फैसला वोट बैंक की राजनीति के तहत किया गया फैसला लगता है.

संबंधित वीडियो