Kanwar Yatra Controversy: कांवड यात्रा को लेकर हिंदू बनाम मुसलमान का विवाद जारी है. होटलों और ढाबों पर मुसलमानों के काम करने पर उनके बॉयकॉट की अपील हिंदू संगठनों ने की है. अब ताज़ा विवाद कांवड को लेकर शुरू हो गई है. परंपरागत रूप से हरिद्वार के मुस्लिम कारीगर कांवड बनाते रहे हैं. कई हिंदू संगठनों और धर्माचार्य ने ऐसे कांवड न लेने की अपील की है. पर इस अपील का कोई ख़ास असर नहीं हैं. हरिद्वार के ज्वालापुर में सैकड़ों नियमानुसार कई पीढ़ियों से कांवड बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसके लिए बाँस असम से आता है और रंगीन कपड़े सहारनपुर से. ऐसे ही कांवड बनाने वाले सिकंदर से बातचीत की पंकज झा ने. #KanwarYatra #YogiAdityanath #KanwarYatraControversy #AsaduddinOwaisi #MeatBan #UPPolitics #KanwarYatra2025 #Muzaffarnagar #ShopkeeperID #SamajwadiParty #BreakingNews, #IndiaNews