यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इसमें एक सीट ऐसी भी है जिसके प्रभारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. साल 1991 के बाद से बीजेपी ये सीट कभी जीत नहीं पाई है. यहाँ कभी समाजवादी पार्टी तो कभी बीएसपी जीतती रही है. कटेहरी जीतने के लिए योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताक़त झोंक दी है. इस बार बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी से OBC उम्मीदवार हैं. इससे पहले सवर्ण वोट में बँटवारे से पिछड़ी बिरादरी के नेता चुनाव जीत जाते थे. पर इस चुनाव में हार जीत की चाभी ब्राह्मण वोटरों के हाथ में आ गई है. अखिलेश यादव यहॉं 17 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे. पिछली बार बीजेपी ने ये सीट अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी को दी थी. पर इस बार बीजेपी खुद चुनाव लड़ रही है