Bihar Politics: रविवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो नए वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे । क्या मुस्लिम वोट साधने के लिए तेजस्वी ने ये बयान दिया ? बीजेपी ने इसके बाद तेजस्वी को संविधान विरोधी कहा । ये भी कहा कि वो बिहार में शरिया लागू करना चाहते हैं । तेजस्वी को मौलाना और नमाजवादी की संज्ञा तक दे डाली । माना जाता है कि बिहार में धार्मिक ध्रुवीकरण से ज्यादा जातीय समीकरण मायने रखता है । क्या आने वाले चुनाव में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही ? क्या वो कोशिश सफल होगी या फिर जातीय समीकरण हावी रहेंगे ? भावनात्मक मुदद् के बीच असली मुद्दे कितना असर करेंगे ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा