Kolkata Gang Rape Cas : कोलकाता गैंगरेप कांड में कई नए खुलासे सामने आए हैं और ये खुलासे ऐसे हैं, जो लगातार सभ्य हो रहे समाज के सामने बड़े सवाल खड़े करते हैं.इ स केस में आज सरकारी वकील ने अदालत में दावा किया कि पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर खुद आरोपियों ने उसे इन्हेलर लाकर दिया लेकिन आरोपियों का मकसद पीड़िता को ठीक करना नहीं, बल्कि दरिंदगी को अंजाम देना था.