BJP National President: बीजेपी के 14 प्रदेश अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। बीजेपी के 12 प्रदेश अध्यक्षों के लिए चुनाव चल रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र से रवींद्र चह्वाण, मध्य प्रदेश से हेमंत खंडेलवाल, तेलंगाना से एन रामचंद्र राव, हिमाचल प्रदेश से राजीव बिंदल, उत्तराखंड से महेश भट्ट अध्यक्ष बनाए गए हैं। अब सवाल है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। और उसके साथ चर्चा में ये सवाल है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा। माना जा रहा है कि यूपी में नए अध्यक्ष के चुनाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन का दरवाजा खुल सकता है।