UP News: यूपी के पूर्वांचल को शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर को लिंक एक्सप्रेसवे का तोहफ़ा दिया। क़रीब 7300 करोड़ रुपए की लागत से बना 91.35 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आज़मगढ़ तक जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मिल जाएगा। ये लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर और अम्बेडकरनगर के रास्ते आज़मगढ़ में जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मिल जाएगा।