UP Board 10वीं Toper Prachi ने कराया ऐसा Makeover हुआ Viral

 

Prachi Nigam ने 98 प्रतिशत से अधिक Marks के साथ इस साल UP Board की 10वीं की परीक्षा में Top किया. लेकिन रिजल्ट के बाद मीडिया पर उनके इंटरव्यूज और तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उनकी काबिलियत और मेहनत पर बात करने की बजाय उनके लुक्स को लेकर जमकर बातें की. उन्हें सिर्फ इस वजह से ट्रोल किया गया कि उनके चेहरे पर सामान्य से ज्यादा और बड़े बाल हैं. लेकिन अब प्राची ने ऐसे लोगों का मुंह बंद कर दिया है और एक ऐसा मैसेज दिया है, जिसके बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.