Class 10 UP Board में Top करने वाली Prachi Nigam की Trolling...चेहरे पर बालों को लेकर क्यों उड़ाया गया मज़ाक

  • 12:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2024
Class 10th Topper Prachi Nigam: प्राची निगम यूपी के सीतापुर की रहने वाली हैं. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा की टॉपर हैं. लेकिन जैसे ही उनकी फ़ोटो छपी तो सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ लोग ट्रोल करने लगे. फ़ेशियल हेयर्स को लेकर मज़ाक उड़ाया गया. प्राची पर भद्दी टिप्पणियां की गयीं. एक कंपनी ने प्राची के समर्थन की बात कहते हुए एक वित्रापन भी छपना दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर ही प्राची के समर्थन में लोग उतर आए हैं. 

संबंधित वीडियो