Trump Tariff On India: आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की एक शंका का समाधान कर दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को शुद्ध स्वदेशी जवाब दिया है। इसके बाद साफ हो गया है कि भारत अपने किसानों के हित से समझौता नहीं करेगा। अपने बाजार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से अपील की है कि वो केवल स्वदेशी चीजें खरीदें और उनका इस्तेमाल करें। स्वदेशी की ताकत देश ने ऑपरेशन सिंदूर में देखी है। इसलिए अब स्वदेशी ने नाम पर डरने की नहीं बल्कि आगे बढ़ने की जरूरत है।