Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान जारी है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. Delhi Election 2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. आज से चुनाव आयोग के कर्मचारी और अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगेंगे. दिल्ली में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा.