Modi on Mahakumbh:कृष्ण ने मां यशोदा को मुख में ब्रह्मांड दिखाया, महाकुंभ में भारत का विराट रूप दिखा

  • 12:45
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2025

PM Modi on Mahakumbh: पीएम नरेंद्र मोदी ने समझाया क्या है महाकुंभ और विकसित भारत का कनेक्शन. अपने ब्लॉग में प्रधानमंत्री ने लिखा कि आजादी के बाद भारत की इस शक्ति के विराट स्वरूप को यदि हमने जाना होता, और इस शक्ति को सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की ओर मोड़ा होता, तो ये गुलामी के प्रभावों से बाहर निकलते भारत की बहुत बड़ी शक्ति बन जाती। लेकिन हम तब ये नहीं कर पाए। अब मुझे संतोष है, खुशी है कि जनता जनार्दन की यही शक्ति, विकसित भारत के लिए एकजुट हो रही है।

संबंधित वीडियो