Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आज औपचारिक समापन हो गया... 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में रिकॉर्ड 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. भारत ही नहीं, विदेशों से भी लोग प्रयागराज आए. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 7500 करोड़ रुपए खर्च किए थे जबकि महाकुंभ से 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. ट्रांसपोर्ट-होटल-रेस्तरां से लेकर हेल्थ तक, तमाम सेक्टर्स को इसका फायदा मिला... महाकुंभ में हज़ारों छोटी बड़ी दुकानों से एक ओर जहां श्रद्धालुओं को आसानी हुई, वहीं व्यापारियों को कमाई का मौक़ा मिला. चप्पल, कपड़े और रजाई-कंबल की दुकानें भी खूब चलीं।