Mahakumbh Mela 2025: 45 दिनों के महाकुंभ पर आज पूर्ण विराम | NDTV India

  • 20:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2025

Mahakumbh Mela 2025: आज “महाकुंभ” के महाआयोजन का महाशिवरात्रि के स्नान के बाद महासमापन हो रहा है. संगम तट पर पिछले 45 दिनों से मेला सजा रहा. श्रध्दालुओं की भीड़ जुटती रही. देश ही नहीं विदेश से भी लोग पहुंचे. भारी भीड़ और ठंड के बावजूद भक्ति और जोश में कोई कमी नहीं दिखी. आम और खास सब पवित्र स्नान के लिए पहुंचे. ये महाकुंभ की पिछले 45 दिनों की ताकत रही और एनडीटीवी नें इस महापर्व की अहमियत के हर पहलू को आप तक पहुंचाया. हमारी कोशिश यही रही कि एनडीटीवी इंडिया आपके लिए महाकुंभ की वो खिड़की जिसके जरिये आप तक पल पल की तस्वीरें और जानकारी पहुंचाती रहे. 

संबंधित वीडियो