West Bengal Earthquake: 5.2 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, Bangladesh था Epicenter | Kolkata

  • 4:35
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2025

West Bengal Earthquake: भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में आज भूकंप के झटकों से दहल गया. बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह टुंगी के पूर्व में लगभग 27 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय समयानुसार ये भूकंप सुबह 10:38:30 बजे आए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप के बाद कई इलाकों से हल्के झटके की जानकारी मिली है. #westbengal #kolkata #earthquake #tremors #bangladesh #breakingnews #disaster #ndma #ndrf #safety

संबंधित वीडियो