Japan Earthquake: जापान में तेज भूकंप के झटके, 7.6 की तीव्रता से कांपी धरती | Breaking News

  • 1:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2025

Japan Earthquake: जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि सोमवार को उत्तरी जापान में 7.6 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे क्षेत्र के तटीय इलाकों में 40 सेंटीमीटर तक की सुनामी आ गई. एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप जापान के मुख्य होंशू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रान्त, आओमोरी के पूर्व में और होक्काइडो द्वीप के दक्षिण में आया. एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो प्रान्त के उराकावा शहर और आओमोरी प्रान्त के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर 40 सेंटीमीटर की सुनामी आई. #japanearthquake #japannews #breakingnews #japan #earthquake #tsunami #disaster #latestupdate #hindinews

संबंधित वीडियो