Philippines में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सामने आया डरावना वीडियो, देखें CCTV | Earthquake

  • 3:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

Philippines Earthquake: मंगलवार रात फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके इतने तेज थे कि कई इमारतों में दरारें पड़ गईं. लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भागे. कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इस भूकंप का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में दहशत पैदा कर रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस की सरकारी आपदा राहत एजेंसी ने बुधवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जबकि 147 अन्य घायल हो गए हैं. #earthquake #philippines #breakingnews #cctvfootage #naturaldisaster #bhukamp #quakevideo #disasternews #tremoralert #earthquake2025

संबंधित वीडियो