जापान में 'महाभूकंप' की चेतावनी जारी! दांव पर लाखों जिंदगियां..

  • 4:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

 

जापान… दुनिया में भूकंपों से सबसे ज्यादा जूझने वाला देश, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं।सोमवार की देर रात, जब लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, अचानक धरती ऐसे कांपी जैसे किसी ने नीचे से धक्का दिया हो। 7.5 तीव्रता का भूकंप—आओमोरी के पूर्वी तट से आया यह झटका सिर्फ एक कंपन नहीं था, बल्कि उस तूफान की आहट थी, जिसकी आशंका आज पूरे जापान को डरा रही है।

संबंधित वीडियो