Afghanistan Earthquake: पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 तीव्रता रही जिसकी वजह से दिल्ली तक धरती कांप उठी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के सरकारी ब्रॉडकास्टर रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान (आरटीए) ने बताया कि इस भूकंप में लगभग 800 लोग मारे गए और 1000 से अधिक घायल हो गए हैं. हालांकि, काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी आधिकारिक टोल संख्या की पुष्टि कर रहे हैं क्योंकि वे दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं.