आज की सुर्खियां 30 सितंबर : आतंकियों को शरण देता है कनाडा- एस जयशंकर
प्रकाशित: सितम्बर 30, 2023 08:12 AM IST | अवधि: 0:53
Share
भारत-कनाडा के बीच बढ़ते विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर कनाडा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिंसा, प्रदर्शन, धमकी सब कनाडा में हो रहा है, भारत में नही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकियों को शरण देता है.