India-Pakistan Tensions: अमेरिका में ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अपने मुल्क को बजरी यानी पत्थर वाला ट्रक बताया था और भारत को शानदार मर्सिडीज, ये बातें बंद कमरे में हुई थी लेकिन इंटरेस्टिंग बात ये भी है कि अब पाकिस्तान के हुक्मरानों ने कैमरे के सामने अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर की बातों की पोल खोलनी शुरू कर दी. वैसे ये कम ही होता है जब पाकिस्तान अपनी माली हालत को लेकर सच्चाई स्वीकार करे. अच्छा है पाकिस्तान की आर्मी और वहां की कंगाल सरकार खुद को बजरी वाला ट्र्क बता रही है लेकिन सवाल है पाकिस्तान धमकियों का बाजार सजाकर क्यों बैठा है. क्यों सुसाइड बॉम्बर की तरह बातें हो रही है क्या थोक के भाव में धमकियां बंटने लगी हैं?