Top 10 Sports Headlines: World Chess Championship में D Gukesh और Ding Liren के बीच महामुकाबला

  • 3:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2024

Top 10 Sports Headlines: सिंगापुर में चल रही चेस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने आखिरी पड़ाव पर है. डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच मुकाबले की 13वीं बाजी भी ड्रॉ हो गई. दोनों ही खिलाड़ियों ने अबतक 2-2 मैच जीते हैं जबकि 9 बाज़ियां ड्रॉ रही हैं. टूर्नामेंट की 14वीं बाज़ी वर्ल्ड चैंपियन तय करेगी. अगर ये बाज़ी भी ड्रॉ रही तो शुक्रवार को टाई ब्रेकर मैच खेला जाएगा.

संबंधित वीडियो