Chess Champion D Gukesh: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मौजूदा मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश से मुलाक़ात की... उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि गुकेश की विजय गाथा सुनना सौभाग्य की बात थी। गौतम अदाणी ने गुकेश के माता-पिता का भी ज़िक्र किया... और कहा कि उनसे मिलना प्रेरणादायक था। माता-पिता ने बलिदान ने ही इस कामयाबी की नींव रखी।गुकेश की तारीफ़ करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा कि महज 18 साल की उम्र के गुकेश की प्रतिभा और उनका सलीका भारत के अजेय युवाओं की नज़ीर है... उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं।