Viswanathan Anand NDTV EXCLUSIVE: 19 साल की दिव्या देशमुख ने FIDE वीमन्स वर्ल्ड कप 2025 में कोनेरू हम्पी को काले मोहरों से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत उन्हें भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बनाती है। शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि दिव्या की इस जीत से भारतीय महिला शतरंज पर जबरदस्त असर पड़ेगा, जैसे गुकेश और प्रज्ञानंद ने पुरुष शतरंज में दबदबा बनाया