Khel Ratna Award Announced: खेल मंत्रालय ने 2024 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार चार एथलीटों को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है. जिन एथलीटों को इस बार खेल रत्न मिल रहा है, उसमें वर्ल्ड चैंपियन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता प्रवीण कुमार और पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर शामिल हैं. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार दिए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने इस बार कुल 32 एथलीट, जिसमें 17 पैरा एथलीट शामिल हैं, उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. हालांकि, इस बार कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं है, जिसे अवॉर्ड मिला रहा हो.