लॉकडाउन में परेशान हाल मजदूरों सैकड़ों किमी तक का सफर तय कर किसी तरह अपने घर पहुंचने की जद्दो-जहद करते नजर आ रहे हैं. धूप हो या धूल भरी आंधी ये मजदूर चलते ही चले जा रहे हैं. ऐसे में रास्ते में अगर कोई इन मजदूरों को खाना खिला दे या सफर का कुछ इंतजाम करा दे तो इनकी आस जग जाती है.