Covid 19 News: कोरोना एक बार फिर पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा है... मामले भारत में भी तेजी से बढ़े हैं... इस साल अब तक देश में कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं... इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए... हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में मरीजों में हल्के लक्षण हैं... विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई 2023 में ही कोरोना महामारी के खत्म होने की घोषणा कर दी थी... महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच स्वास्थ्य विभाग ने मुस्तैदी बढ़ा दी है... गुरुवार को महाराष्ट्र में कोविड 19 के 33 नए मामलेे सामने आए... इनमें से 22 मुंबई से और 7 पुणे से सामने आए... इसके अलावा ठाणे से तीन और लातूर से एक मामला सामने आया... इसी के साथ जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 165 हो गई... जिनमें से 61 रिकवर हो चुके हैं...