कोरोना..जिसके नाम से ही दुनिया घबराने लगी थी, लोगों की आम हंसती खेलती जिंदगी अस्त-व्यस्त होने लगी थी..अब वो फिर से लौटा है तो अपना खौफ भी वापस लेकर आया..एशिया के कई देशों में फिर से इस महामारी ने दस्तक दी है..सिंगापुर थाइलैंड और हॉन्ग-कॉन्ग और चीन में फिर से केसेज बढ़ रहे हैं और मौतें भी हो रही है..ऐसे में डर भारत में भी बना हुआ है..कोविड की वापसी से भारत के लोग खौफ में हैं और बस ये ही सवाल कर रहे हैं कि क्या यहां भी फिर से कोविड का वही रौद्र रूप और तबाही देखने को मिलेगी?