Coronavirus Update: कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया सब-वैरिएंट? 7 मिनट में 7 अहम सवालों के जवाब | Covid 19 New Sub Variant JN.1

  • 7:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2023
COVID 19 Sub Variant JN.1 Live News: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया है लेकिन कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है. बता दें कि भारत में जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला 8 दिसंबर को सामने आया और केरल समेत पड़ोसी राज्य अलर्ट हो गए. इसी पर पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ हैं डॉक्टर चारू दत्त अरोड़ा. तो बिना देर करे डॉक्टर से जाने हैं कि कोविड 19 का यह नया सब वेरिएंट कितना खतरनाक है, इसके लक्षण क्या हैं और बचाव के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं.

संबंधित वीडियो