सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) पर सीधा निशाना साधा लेकिन आम तौर पर ऐसा होता नहीं है. राजनेता बाबाओं और संतों से आम तौर पर टकराव नहीं चाहते, क्योंकि संतों और बाबाओं के पास न फॉलोअर की कमी होती है. न दौलत की और राजनीति को ये दोनों ही चीजें अक्सर पसंद आती हैं.