खबरों के भरोसे की बात अब राजस्थान की धरती से होगी. एनडीटीवी के अटूट भरोसे के साथ आ रहा है NDTV राजस्थान. उद्घाटन का ये शानदार मौका राज्य का आने वाला कल तय करेगा. इस भव्य समारोह में नीति निर्धारक जुडे़ंगे और राज्य के बडे़ मुद्दों पर, युवाओं पर, महिलाओं की उन्नति पर, जनता से जुड़ी समस्याओं पर विचार रखेंगे. बेहतरीन कार्यक्रमों के साथ आ रहा है अब सबसे भरोसेमंद चैनल आपके राज्य.