प्रणय रॉय ने #SalutingTheCovidHeroes टाउनहॉल के दौरान अपनी समापन टिप्पणी में कहा कि कोरोना वायरस रोप-ए-डोप (एक प्रकार की बॉक्सिंग शैली) की तरह है. उन्होंने मोहम्मद अली और गेरोगे फोरमैन के बीच 1974 के महान बॉक्सिंग मैच का जिक्र करते हुए कहा कि अली ने रस्सी में फंसने का नाटक करके फोरमैन को डोप किया और उसको थका दिया. वह अप्रभावी रूप से मुक्का मारता रहा. प्रणय रॉय ने उस मैच और COVID-19 वायरस के खिलाफ मौजूदा लड़ाई के बीच समानता बताई. उन्होंने कहा कि 1974 के मैच में जैसे ही फोरमैन को थकान हुई उसने अपना बचाव कम कर दिया. बहुत हद तक लॉकडाउन उस थकान की तरह है, जो लोग COVID-19 के साथ अनुभव कर रहे हैं. अली ने नॉकआउट पंच देने का अवसर नहीं गंवाया था. इसलिए अगर लोग सावधान नहीं रहे तो वायरस उसी के समान नॉकआउट पंच दे सकता है.