गीदड़ बना हमास! Israel की किस धमकी के बाद गिड़गिड़ाने लगा Hamas? | Gaza | Top News

  • 5:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2025

गाज़ा में युद्धविराम के बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सख़्त चेतावनी ने हमास (HMAS) को हिलाकर रख दिया है। नेतन्याहू ने साफ़ कहा है कि 'गाजा में फिलहाल हमारा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है' और हथियार उठाने वालों को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी। हमास का रिएक्शन: इज़रायल की इस नई और विनाशकारी धमकी के बाद हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि 'हमने समझौते के अनुसार काम किया है' और जीवित बंधियों के साथ उन सभी शवों को भी सौंप दिया है जिन तक उसकी पहुंच है। वीडियो में क्या है: नेतन्याहू की पूरी धमकी और इज़रायल की आगे की रणनीति। क्यों हमास अब शव लौटाने में मुश्किलों का बहाना बना रहा है। मृत बंधकों के शवों की वापसी को लेकर क्या है असली विवाद? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का क्यों नहीं हुआ हमास पर असर? नेतन्याहू की धमकी ने क्यों अचानक हमास को घुटनों पर ला दिया? क्या अब इज़रायल गाज़ा में फिर से बड़ा ऑपरेशन शुरू करेगा? इस बड़े घटनाक्रम पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें। 

संबंधित वीडियो