NDTV World Summit 2025: Golf और Cricket में क्या कनेक्शन? | Kapil Dev | Amitabh Kant | Rahul Kanwal

  • 35:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

NDTV World Summit में कपिल देव ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट की तुलना में गोल्फ में ज्यादा दोस्त बनाए हैं. कपिल ने कहा, “मैंने भारत के लिए 15 साल क्रिकेट खेला और अब गोल्फ भी खेलता हूं. लेकिन मैंने गोल्फ में ज्यादा दोस्त बनाए हैं क्योंकि हर हफ्ते अलग-अलग लोगों के साथ खेलता हूं. आप इंग्लैंड, मुंबई या कोलकाता जाएं, वहां नए लोगों से मिलते हैं. क्रिकेट में कोई आपको पास नहीं आने देता.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अफसोस है कि क्रिकेट में मैंने सिर्फ क्रिकेटरों के अलावा कोई दोस्त नहीं बनाया. लेकिन गोल्फ में मैंने ज्यादा दोस्त बनाए हैं.” 

संबंधित वीडियो