Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। देखा जाए तो ये चुनाव 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का पहला दरवाजा है। यहां से चुनाव शुरु होगा तो पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से होते हुए अगले लोकसभा की लड़ाई तक पहुंचेगा। इसीलिए बिहार का चुनाव सबके लिए निर्याणक है। आरजेडी के लिए भी। बीजेपी के लिए भी। और इसीलिए बीजेपी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में उसके स्टार प्रचारक होंगे और उनकी लोकप्रियता को पार्टी सीमांचल में ज्यादा भुनाने की कोशिश करेगी।