China की Army में बड़ा भूचाल! XI Jinping ने गद्दारों को कौन सी सजा दी? | Chinese Army Corruption

  • 4:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

Chinese Army Corruption: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार के आरोप में देश के नंबर दो जनरल हे वेइदोंग समेत 7 शीर्ष सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के उपाध्यक्ष को कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर कर दिया गया है. यह कार्रवाई चीन की सेना में दशकों में सबसे बड़ी कार्रवाई है, जो सेना के अंदर भारी भ्रष्टाचार को उजागर करती है. इस Explainer में जानें: * शी जिनपिंग ने किन 7 जनरलों को बर्खास्त किया? * CMC के उपाध्यक्ष हे वेइदोंग पर क्या गंभीर आरोप लगे? * इस कार्रवाई से चीन की सैन्य ताकत पर क्या असर पड़ेगा? * क्यों जिनपिंग को इतनी बड़ी कार्रवाई सार्वजनिक करनी पड़ी? पूरी कहानी और इसके वैश्विक असर को जानने के लिए देखें यह डिटेल्ड वीडियो! 

संबंधित वीडियो