मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 160 साल पुराने खजाने की खोज शुरू हो गई है। मंदिर कमेटी और प्रशासन की टीम ने मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ तहखाने में एंट्री की। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मंदिर से सोने के कलश, हीरे-पन्ने और अन्य कीमती सामान निकल सकते हैं। अब टीम खजाने की जांच और सुरक्षित तरीके से संग्रह की तैयारी में जुटी हुई है। यह ऐतिहासिक खोज मंदिर के इतिहास और बांके बिहारी की धरोहर को सामने लाएगी।