Diwali पर कहां मिल रही 1 लाख की मिठाई? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Festival 2025

  • 8:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर जयपुर की एक मिठाई ने सबका ध्यान खींच लिया है — इस खास मिठाई का नाम है ‘स्वर्ण प्रसादम’, जिसकी कीमत है ₹1,11,000 प्रति किलो! इस लग्ज़री मिठाई में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है और इसे सोने की भस्म से तैयार किया गया है, जो खाई जा सकती है। इसमें केसर, ड्राई फ्रूट्स और प्रीमियम सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। यह भारत की अब तक की सबसे महंगी मिठाई मानी जा रही है, जो दिवाली जैसे त्योहार को एक नए “रॉयल” अंदाज़ में मनाने का तरीका पेश करती है। 

संबंधित वीडियो