Bareilly Bulldozer Action Update: बरेली हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का धमाकेदार एक्शन! 'I Love Muhammad' साजिश के बाद दंगाइयों पर बुलडोजर चला, 81+ गिरफ्तारियां (तौकीर रजा समेत), 10 FIR, 2000+ नामजद। CM ने कहा, "मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसकी सरकार है! दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली नस्लें दंगा सोचेंगी भी नहीं।" तौकीर रजा के करीबियों (नदीम खान, इदरीस, इकबाल) पर एनकाउंटर, बिजली चोरी केस, संपत्तियां सील। SSP अनुराग आर्या बोले, "कानून का डर दिखाया, शांति बहाल।" बंगाल-बिहार से उपद्रवी बुलाए गए, पेट्रोल बम, हथियार बरामद। योगी का 'डेंटिंग-पेंटिंग' संदेश: "बुलडोजर ऐसे लोगों के लिए बनाए हैं जो हिंसा भड़काते हैं।" लखनऊ में 'I Love Yogi & Bulldozer' पोस्टर लगे