Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव प्रचार के बीच राहुल गांधी की “मछली पकड़ती” तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बेगूसराय में राहुल ने मुकेश सहनी के साथ मछली पकड़ी थी, जिसके बाद बिहार में “मछली पॉलिटिक्स” शुरू हो गई है। विपक्षी दल राहुल की इस तस्वीर पर तंज कस रहे हैं। बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “हम वोट पकड़ रहे हैं, वो मछली पकड़ रहे हैं।” इधर सीमांचल में सियासत और भड़क गई जब तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी को “चरमपंथी” कहा। इसी बयान का जवाब देते हुए ओवैसी ने किशनगंज की रैली में तीखा हमला बोला — उन्होंने कहा, “तेजस्वी मुझे चरमपंथी बताते हैं क्योंकि मैं दाढ़ी रखता हूं, टोपी पहनता हूं और नमाज पढ़ता हूं। बाबू, ज़रा अंग्रेज़ी में चरमपंथी लिखकर दिखाओ।” ओवैसी ने साफ कर दिया है कि वह 2020 का इतिहास दोहराना चाहते हैं, जब उनकी पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटें जीती थीं। उन्होंने इस बार “4 का बदला 40” लेने का एलान किया है। बिहार में अब मुकाबला सिर्फ वोटों का नहीं, बल्कि बयानों का भी बन गया है।