Bihar Elections: मोकामा (Mokama) की सियासत में अचानक भूचाल आ गया—बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की गिरफ़्तारी और जेल भेजे जाने के बाद चुनावी मैदान अब और भी दिलचस्प हो गया है। जेडीयू (JDU) ने कमान सौंपी है केंद्रीय मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को, जो 3 नवंबर से गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार संभाल रहे हैं। यह वही ललन सिंह हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह ने समर्थन दिया था, और अब वो उसी समर्थन का कर्ज उतारते दिख रहे हैं। उनके साथ अनंत सिंह का बेटा भी घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जातीय गणित बेहद संवेदनशील है। यहां भूमिहार और यादव (Yadav) वोट निर्णायक माने जाते हैं। अनंत सिंह की ओर से मैदान में जेडीयू है, जबकि आरजेडी (RJD) ने उनके मुकाबले में सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) की पत्नी वीणा देवी (Veena Devi) को उतारा है — जो खुद भूमिहार समुदाय से आती हैं। ऐसे में अगर भूमिहार वोट बंटा तो यादव और भूमिहार गठजोड़ से वीणा देवी को बढ़त मिल सकती है। दिलचस्प बात यह है कि ललन सिंह और अनंत सिंह के रिश्ते हमेशा सरल नहीं रहे। 2019 में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने मुंगेर (Munger) से ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन 2024 में अनंत सिंह ने वापसी कर ललन सिंह का समर्थन किया और दोनों नेताओं के बीच की दूरी मिटती दिखी। #anantsingh #lalansingh #mokamaelection #biharpolitics #jdustrategy #veenadevi #dularchandyadavcase #biharelections2025 #ndtvreport #mokamaupdate