Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई बड़े वादे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और 20 वर्षों से सत्ता में काबिज एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं के लिए मां-बहन मान योजना के तहत सरकार बनने के बाद मकर संक्रांति (14 जनवरी) से सभी पात्र महिलाओं को एकमुश्त ₹30,000 की राशि दी जाएगी. #biharelections2025 #tejashwiyadav #rjd #indiaalliance #mspbonus #maibahinmaan #biharpolitics #breakingnews #electionpromises