ओवैसी के भाई ने फिर मांगे 15 मिनट! फिर लगे अल्लाहू अकबर के नारे, राज ठाकरे ने किसे दी लात मारने की धमकी

  • 14:37
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2026

मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत में बयानबाजी का पारा चरम पर है. 15 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले नेताओं की जुबान इतनी कड़वी हो गई है कि यह चुनाव स्थानीय निकाय का कम और विधानसभा या लोकसभा का ज्यादा लगने लगा है.

 

राजनीतिक रैलियों में गरम माहौल

एक बड़ी रैली में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर नजर आए. दोनों ने मराठी अस्मिता और हिंदी थोपने के मुद्दे पर तीखे बयान दिए. राज ठाकरे ने चेतावनी दी- “अगर हिंदी थोपने की कोशिश हुई तो लात मारूँगा.”

 

दूसरी ओर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर से विवादित “15 मिनट” वाला बयान देकर माहौल गरमा दिया. उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि 15 जनवरी को पतंग (AIMIM का चुनाव चिन्ह) ही आसमान में दिखनी चाहिए।.

 

अबू आज़मी का हमला और जुबानी जंग

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने ओवैसी बंधुओं पर हमला करते हुए कहा- “मैं उत्तर प्रदेश का हूं, बत्ती से बाहर निकाल दूंगा.” उन्होंने नितेश राणे पर भी निशाना साधा और कहा कि मस्जिद में घुसकर मारने की बात करने वाले मंत्री की जुबान काट दूंगा.

 

हिजाब वाली पीएम की बहस

ओवैसी ने एक और बयान देकर विवाद बढ़ा दिया- “एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी.” इस पर बीजेपी नेताओं से लेकर संतों तक ने तीखी प्रतिक्रिया दी. असम के सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू होगा. गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर ‘गजवा-ए-हिंद’ की साजिश का आरोप लगाया.

 

बीएमसी क्यों है इतनी अहम?

बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निगम है, जिसका बजट करीब 74,000 करोड़ रुपये है. इसके पास लगभग 80,000 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट भी है. यही वजह है कि इस चुनाव को सियासी रसूख और फंड की गारंटी माना जाता है.

 

बीएमसी में 227 वार्ड हैं और करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं.

महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के चुनाव भी इसी दौरान हो रहे हैं.

 

सियासी समीकरण

बीजेपी और शिंदे गुट को मिलाकर 50% से ज्यादा वोट शेयर का दावा किया जा रहा है.

महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी, उद्धव गुट) बिखराव का शिकार है.

AIMIM और समाजवादी पार्टी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में हैं.

संबंधित वीडियो